आईआईआईटी दिल्ली ने पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: इन्द्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) दिल्ली अकादमिक वर्ष 2021-22 के मानसून सत्र के लिए पीएचडी प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संस्थान का कहना है कि इस पीएचडी प्रोग्राम का उद्देश्य छात्रों को ग्लोबल रिसर्च इकोसिस्टम में शामिल होने के लिए सशक्त बनाना तथा दुनिया भर के शोध संस्थानों एवं शीर्ष-स्तर के विश्वविद्यालयों में शोध में योगदान देना है। यह प्रोग्राम दुनियाभर के शीर्ष पायदान के विश्वविद्यालयों की सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के मॉडल पर आधारित है।

आईआईआईटी दिल्ली कम्प्युटेशनल बायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग, ह्यूमन-सेंटर्ड डिजाइन, मैथेमेटिक्स, सोशल साइंस एवं ह्यूमेनिटीज में पीएचडी प्रोग्राम करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। आईआईआईटी दिल्ली फेलोशिप के लिए पीएचडी प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले नियमित छात्रों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान करता है।

वर्तमान में संस्थान पहले और दूसरे साल में 31,000 रुपये प्रति महीने, तीसरे और चैथे साल में 35000 रुपये प्रति महीने, पांचवें साल के लिए 30,000 रुपये प्रति महीने की फेलोशिप देता है। इसके अलावा 50 हजार रुपये तक की राशि लैपटॉप आदि खरीदने के लिए तथा 10 हजार आकस्मिक अनुदान देता है। फुल टाइम पीएचडी छात्रों को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शोध कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। प्रोग्राम की संपूर्ण अवधि के लिए दो लाख रुपये तक का आर्थिक सहयोग भी दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here