नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: यमुना एक्सप्रेसवे पर अब आप फास्टैग से ही टोल भर पाएंगे। इस सुविधा को शुरू करने के लिए सोमवार को यमुना प्राधिकरण में अनुबंध होगा। इसके बाद यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
यमुना एक्सप्रेसवे पर अभी फास्टैग की सुविधा नहीं है। यात्रियों को नकद भुगतान करके टोल पार करना होता है। अब यह व्यवस्था बदलने वाली है। एक्सप्रेसवे के तीनों टोल प्लाजा पर फास्टैग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर सोमवार को यमुना प्राधिकरण के दफ्तर में आईडीबीआई बैंक, प्राधिकरण और जेपी इंफ्राटेक के बीच अनुबंध होगा। इसके बाद एक्सप्रेसवे पर यह सुविधा शुरू हो सकेगी। फिर यात्री फास्टैग से ही टोल पार कर सकेंगे। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुण वीर सिंह ने बताया कि सोमवार को अनुबंध होने के बाद जल्द से जल्द यह सुविधा शुरू कराई जाएगी।