प्लॉट बेचने के नाम पर एक करोड़ हड़पने वालों पर केस

नोएडा, नगर संवाददाता: गुरुग्राम में करीब 10 हजार वर्ग फीट जमीन बेचने के नाम पर 1 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में चार महिला सहित पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसको लेकर पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई थी। अब कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है।

शिकायत में गुरुग्राम के सेक्टर-31 निवासी कपिल ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2019 में जेएमडी मेगा सोहना रोड गुरुग्राम में करीब 10 हजार वर्ग फीट जमीन खरीदने के लिए दिल्ली के सूरजमल से संपर्क किया था। इसके बाद राजदीप से बातचीत हुई। मार्च 2019 में राजदीप ने नोएडा के सेक्टर-24 में एक सीए के घर चार करोड़ पचास लाख रुपये में जमीन बेचने का सौदा किया। कपिल ने एडवांस के तौर पर उन्हें करीब एक करोड़ रुपये दे दिए। पीड़ित का आरोप है कि पैसे लेने के बाद राजदीप ने एग्रीमेंट नहीं किया। जब कपिल ने छानबीन की तो पता चला कि प्लॉट राजदीप की सास, पत्नी व साली के नाम पर है। आरोप है कि सभी ने मिलीभगत करके ठगी की है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई। अब कोर्ट के आदेश पर थाना सेक्टर-24 में चार महिला समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here