नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददताा: थाना जारचा पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में पूर्व प्रधान सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को एक सूचना के आधार पर थाना जारचा पुलिस ने ग्राम ततारपुर के पूर्व प्रधान तथा आगामी चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी राजीव व उसके साथी भीम सिंह को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इनके घर से पुलिस ने 15 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग ग्राम प्रधानी के चुनाव में मतदाताओं में शराब बांटने के लिए लाए थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजीव ततारपुर गांव का पूर्व प्रधान है तथा आगामी चुनाव में प्रधान पद का संभावित प्रत्याशी है।