नोएडा के सेक्टर- 24 में स्पाइस मॉल के पास लगी आग, तीन बसें जलकर खाक

नोएडा, नगर संवाददाता: नोएडा के सेक्टर-24 स्थित एडोब चैराहे के पास खाली मैदान में खड़ी तीन बसों में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तीनों बसें जलकर खाक हो चुकी थी।

एफएसओ संजीव कुमार ने बताया कि एडोब चैराहे के पास एक खाली मैदान है। यहां निजी कंपनियों की बसें खड़ी होती हैं। बृहस्पतिवार शाम 4 बजे यहां खड़ी तीन बसों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस के साथ दमकल की टीम पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

सेक्टर-71 स्थित एक घर में इनवर्टर की तीन बैटरी से आग लग गई। सूचना पर पहुंची फेस-3 कोतवाली पुलिस व दमकल की टीम भी पहुंची, लेकिन इससे पहले ही मकान मालिक ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र दीखित ने बताया कि ब्रज पटेल सेक्टर-71 स्थित ए-54 में रहते हैं। बृहस्पतिवार सुबह करीब 7 बजे उन्होंने पुलिस की सूचना दी घर के प्रथम तल पर लाबी में रखी इनवर्टर की तीन बैटरी फटने से आग लग गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here