बाइक सवार बदमाशों ने डिफेंस कॉलोनी में बीएसईएस कर्मचारी पर की फायरिंग

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी के डिफेंस कॉलोनी इलाके में बुधवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने बीएसईएस के एक कर्मचारी को गोली मार दी। जख्मी हालत में उसे एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हमले के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया होगा। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घायल की पहचान चिराग दिल्ली क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय भीमराज के तौर पर हुई। गोली उसके गले मारी गई। दक्षिण जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर वारदात की सूचना मिली। पता चला कि एंड्रयूगंज बिजली ग्रिड के नजदीक कार सवार एक शख्स को बाइक सवार हमलावर ने गोली मार दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान पता चला कि घायल बीएसईएस में कांट्रैक्ट कर्मचारी है।

पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद डिफेंस कॉलोनी थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश में लगी हुई है। भीमराज के बारे में पता लगाया जा रहा है कि उसका किसी से कोई विवाद तो नहीं चल रहा था। इस सिलसिले में उसके परिवार और संपर्क में रहने वाले लोगों से जानकारी भी जुटाई जा रही है। फिलहाल, हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here