बैंककर्मी बन खाते से 11 लाख निकाले

नोएडा, नगर संवाददाता: साइबर ठग ने खुद को बैंक का कस्टमर केयरकर्मी बताकर महिला से उसके खाते की जानकारी ले ली और उसके खाते से 11 लाख 34 हजार रुपये निकाल लिए। रुपये कटने का मैसेज आने पर पीड़िता को ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित ने मामले की शिकायत बैंक और नोएडा साइबर सेल से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भंगेल निवासी बबीत का सरकारी बैंक में खाता है। बबीता को नया घर खरीदना था। इसके लिए उन्होंने अपने खाते में रुपये जोड़ रखे थे। लगभग एक सप्ताह पहले उन्होंने अपने किसी परिचित से पांच लाख रुपये का चेक लेकर अपने खाते में जमा किया था। 4 मार्च को बैलेंस की जानकारी के लिए उन्होंने पास बुक पर दिए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क किया था। इस दौरान फोन उठाने वाले युवक ने उनसे कहा कि उनकी आवाज साफ नहीं आ रही है। वह दूसरे नंबर से कॉल करता है। इसके बाद युवक ने मोबाइल से फोन किया और खाता संबंधित जानकारी ले ली। साइबर ठग ने छह बार में उनके खाते से 11 लाख 33 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने कभी भी नेट बैंकिग भी इस्तेमाल नहीं की। पीड़िता ने मामले की शिकायत अपने बैंक अधिकारियों और नोएडा साइबर सेल से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here