दौड़ प्रतियोगिता में बेटियों ने बाजी मारी

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एथलेटिक्स फ्यूचर एकेडमी के द्वारा एक दौड़ बेटियों के नाम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बेटियों ने बाजी मारी। कोच मुन्नी नागर ने बताया कि 60 मीटर दौड़ अंडर 12 प्रथम स्थान अंशू , द्वितीय स्थान तन्नू, तृतीय शारदा राघव ने हासिल किया। अंडर 16 में 300 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान तन्नू, द्वितीय स्थान निकिता लोहिया, तृतीय स्थान शीतल नागर ने हासिल किया। ओपन 100 मीटर में प्रथम स्थान सलोनी नागर, द्वितीय स्थान भूमि, तृतीय स्थान रिया भाटी ने हासिल किया। ओपन 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सलोनी नागर, द्वितीय स्थान निशिता, तृतीय स्थान तन्नू ने हासिल किया। एथलेटिक्स फ्यूचर एकेडमी के कोच सोनू भाटी पाली और मुन्नी नागर ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूनम विश्नोई, सोनू भाटी हरी ट्रैवल्स, जतन प्रधान घरबरा वशिष्ठ अतिथि किसान एकता संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर, अमित भाटी लडपुरा रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here