सुरक्षाबल मे तैनात युवक ने महिलाओं से की छेडछाड, अभद्रता

कोसीकलां, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: नगर के हॉइवे स्थित एक नवविकसित पॉश कॉलौनी मे रहने वाली तीन महिलाओं ने कॉलौनी के ही रहने वाले एक युवक पर छेडछाड एवं अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए डायल 112 पर कॉल किया। जिसको लेकर लखनऊ से कोसी थाना तक हडकम्प मच गया। घटना सोमवार की देर रात्रि करीब 9 बजे की है। बताते है कि हॉइवे स्थित एक नवविकसित कॉलौनी निवासी एक युवक नई कार लेकर आया था और शराब के नशे मे कार को चलाते हुए कॉलौनी स्थित अपने घर जा रहा था। बताते है कि कॉलौनी मे तीन महिलाऐ अपने घर के बाहर सडक पर वॉकिंग कर रही थी। कार जैसे ही कॉलोनी मे अन्दर घुसी महिलाओं ने आपस मे बातचीत की और कार की ओर देखते हुई बोंली कि यह किसकी कार है। आरोप है कि इसी दौरान नशे मे कार से उतरे युवक ने महिलाओ से छेडछाड कर अभद्रता करनी शुरू कर दी। महिलाओ ने डायल 112 पर फोन कर मामले की सूचना दी। सूचना से लखनऊ से कोसी थाना तक के अधिकारियो मे हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुची डायल 112 युवक को थाना ले आयी। पूछताछ के दौरान युवक पुलिस के भी अभद्रता करने लगा। पुलिस ने युवक का चिकित्सकीय परीक्षण कराया। जैसे ही युवक के परिजनो को घटना की जानकारी हुई उसके परिजनो ने महिलाओ के घर पहुच उसे थाना से छुडवाने की गुहार लगायी। महिलाओ से माफी मागने के बाद पुलिस ने उसे हिदायत देते हुए छोड दिया। बताया जाता है कि उक्त युवक सुरक्षाबल मे तैनात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here