पंचायत के फैसले के बाद निकाह से इनकार पर युवती ने लगायी फांसी

बदायूं, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र के एक गांव में भरी पंचायत में युवक द्वारा निकाह से इनकार किये जाने से क्षुब्ध युवती ने अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने इस बारे में बताया।

परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश जारी है।

पुलिस सूत्रों ने मामले में दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया, ‘‘उझानी कोतवाली क्षेत्र के सकरी जंगल गांव की निवासी शमा (22) का निकाह दो महीने पहले गांव के ही अतीक नामक युवक से तय किया गया था। लेकिन निकाह की तारीख नजदीक आने पर अतीक ने रिश्ते से मना कर दिया। गांव के कुछ लोगों ने रविवार शाम दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया था। लेकिन सोमवार को भी अतीक नहीं माना तो गांव के लोगों की पंचायत बैठी।’’

परिजनों के मुताबिक अतीक ने पंचायत में निकाह से इनकार किया तो युवती बर्दाश्त नहीं कर पाई और क्षुब्ध होकर अपने घर चली गई। बाद में उसने खुदकुशी कर ली। परिजन जब घर पहुंचे तो उसका शव फंदे से लटका पाया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया, ‘‘उझानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 22 वर्षीय युवती ने अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। युवती के परिजन की शिकायत के आधार पर अतीक तथा उसके परिजनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) एवं दहेज अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here