नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा के जगतपुरी में कार सवार आरोपियों ने वाहन को टक्कर मारने पर विरोध करने वाले पूरे परिवार की पिटाई कर डाली। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हुए तो युवकों ने उन पर पथराव कर दिया। इससे गली में खड़े कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित 60 वर्षीय राजेंद्र परिवार के साथ जगतपुरी के राधेपुरी में रहते हैं। उनका अपना कारोबार है। बुधवार शाम राजेंद्र घर से बाहर निकले तो देखा कि उनके बेटे सौरभ की कार सवार युवकों से कहासुनी हो रही है। जब राजेंद्र ने बेटे से कारण पूछा तो उसने बताया कि युवकों ने उसकी कार में टक्कर मार दी और विरोध करने पर गाली गलौज कर रहे हैं। इस पर राजेंद्र ने भी विरोध किया तो युवक और भड़क गए। आरोपी युवक पिता-पुत्र से मारपीट करने लगे। परिवार के अन्य लोग बचाने के लिए आए तो युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हुए तो आरोपी पथराव करते हुए भाग गए। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।