कासगंज, नगर संवाददाता: केनरा बैंक द्वारा आज शनिवार 06 मार्च 2021 को जिला उद्योग केन्द्र इस्माईलपुर रोड, कासगंज में मुद्रा योजना के अंतर्गत विशेष ऋण वितरण मेले का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुये एलडीएम महेश प्रकाश ने बताया कि मुद्रा योजना ऋण वितरण मेले में सूक्ष्म व लघु उद्यमियों को 10 लाख रू0 तक का ऋण का वितरण कराया जायेगा। यहां कार्यशील पूूंजी व मियादी ऋण दोनों सुविधायें उपलब्ध रहेंगी। इच्छुक व्यक्ति ऋण वितरण मेले का लाभ उठायें।