नई दिल्ली, नगर संवाददाता: देश में पर्यटक वीजा को फिर से शुरू करने की तैयारी है। योजना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रोटोकॉल के साथ पहले केवल कोविड सुरक्षित देशों के लिए ही अपने देश के दरवाजे खोले जाएंगे। दिल्ली हवाईअड्डे पर कोविड जांच से लेकर संक्रमण से बचाव के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं। पर्यटक वीजा शुरू करने को लेकर स्वास्थ्य, विमानन और पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक हुई है। फिलहाल अभी इसे लेकर विचार-विमर्श चल रहा है।
दरअसल, जो लोग विदेश से आएंगे, उनकी केवल कोरोना निगेटिव रिपोर्ट ली जाए, शपथ पत्र लिया जाए या फिर उन्हें क्वांरटाइन भी किया जाए, इन नियमों को तय करने की माथापच्ची चल रही है। जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लेने के बाद पर्यटक वीजा को शुरू करने की संभावना है।
पहले गोवा, केरल और राजस्थान जैसे उन राज्यों के वीजा दिए जाने की योजना है, जहां कोरोना नियंत्रित हालत में है। बता दें हाल ही में घरेलू पर्यटन को अनुमति दी गई है। अंतरराष्ट्रीय सैलानियों के आने से कोरोना के चलते परेशानी में चल रहा पर्यटन उद्योग और एयरलाइन कंपनियों दोनों को फायदा मिलेगा।
फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी के मुताबिक गोवा, राजस्थान और केरल जैसे प्रदेशों में होटलों में 60 फीसदी बुकिंग हो रही है। वहीं, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में यह केवल 30 फीसदी है। अभी इन राज्यों में अधिकतर घरेलू लोग हैं।
2019 में भारत में 70 फीसदी विदेशी सैलानी अमेरिका, यूके, ऑस्टेलिया बांग्लादेश और मलेशिया से आए थे। संभावना है कि पूरी क्षमता में विदेशी पर्यटक आने में लंबा समय लगेगा। कुछ जगहों पर कोरोना के नया रूप मिलने से मुश्किल और बढ़ गई है।
मार्च 2020 से ही पर्यटक वीजा बंद है। फिलहाल केवल एयर बबल के तहत 25 देशों के 100 स्थानों से आवाजाही हो रही है।
दिल्ली हवाईअड्डे पर कुल करीब सात हजार विदेशी आवाजाही कर रहे हैं। सभी का कोरोना आरटीपीसीआर जांच हो रही है। दिल्ली हवाईअड्डा प्रशासन के मुताबिक, 70 फीसदी घरेलू उड़ानें चल रहीं हैं। गर्मियों तक इनके पूरी संख्या में चलने की संभावना है। होली पर भी घरेलू उड़ानों में यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी।
दिल्ली हवाईअड्डे पर आठ मार्च से दिल्ली से बरेली के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। अभी तक सीधी उड़ान नहीं थी। यहां से केवल सेना के विमान उड़ान भरते थे। अब यात्री विमान भी चलेंगे। अभी लोग सड़क या रेल मार्ग से ही बरेली जाते थे। बरेली के सबसे नजदीक पंतनगर हवाईअड्डा है। वह भी 79 किलोमीटर दूर है। बरेली हवाईअड्डे से बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद और हल्द्वानी के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।