टैक्सी के ऊपर रखे सामान पर चालान काटना गलत: संजय सम्राट

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने व्यवसायिक टैक्सी चालकों के टैक्सी के ऊपर रखे सामान को लेकर चालन काटे जाने को लेकर यातायात पुलिस को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने बताया कि जब यात्री का सामान टैक्सी की डिक्की में नहीं आता है तो टैक्सी के ऊपर लगे केरियर में सामान रखना पड़ता है। इसको लेकर पुलिस द्वारा चालान काट दिया जाता है। एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले ज्यादातर यात्री के साथ काफी सामान होता है। ऐसे में चालान काटना गलत है। इस संबंध में यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त को पत्र लिखकर चालान बंद करने की मांग की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here