मेट्रो की संशोधित डीपीआर डीएमआरसी बनाएगी

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक की मेट्रो की संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (रिपोर्ट) डीएमआरसी से बनाएगा। इस पर शासन ने मुहर लगा दी है। पहले यह काम एनएमआरसी से करवाया जाना था।
ग्रेटर नोएडा से जेवर तक मेट्रो प्रस्तावित की गई थी। 36 किलोमीटर लंबे रूट पर 25 स्टेशन प्रस्तावित थे। ग्रेटर नोएडा से एयरपोर्ट तक की दूरी तय में करने में करीब एक घंटे लग रहे थे। इससे दिल्ली व नोएडा से आने वाले यात्रियों को दिक्कत होगी। इसकी डीपीआर कम फिजबिलिटी रिपोर्ट डीएमआरसी ने बनाई थी। इसको देखते हुए निर्णय हुआ कि एयरपोर्ट मेट्रो रूट को दिल्ली एयरपोर्ट की तरह एक्सप्रेस लाइन बनाया जाएगा। अब इस रूट पर 5 से 6 स्टेशन बनाए जाएंगे। पहले इसकी संशोधित डीपीआर एनएमआरसी से बनवाने की बात हुई थी। लेकिन शासन ने इसमें बदलाव किया है। अब संशोधित डीपीआर डीएमआरसी तैयार करेगी। अगले तीन माह में इसकी रिपोर्ट आ जाएगी। इस रूट को बनाने में करीब 4 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here