पार्षद राजकुमार बल्लन ने बांटी राशन किट

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: ब्रह्मपुरी प्रथम पाली में पूर्वी दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग द्वारा अभिभावकों को मिड डे मील योजना के अंतर्गत तीसरी और चैथी कक्षा के 220 अभिभवकों को ड्राई राशन किट वितरित की गई इस वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए राजकुमार बल्लन ने कहा कि निगम के स्कूलों में सभी विद्यार्थियों को पोषित भोजन उपलब्ध होना चाहिए इसीलिए इस बार केंद्र सरकार के सहयोग से निगम ने मिड डे मील योजना में नकद राशि के स्थान पर राशन उपलब्ध करवाया है हम निगम विद्यर्थियों को कोविड काल में भोजन के साथ साथ नियमित ऑनलाइन शिक्षा के साथ साथ जिन अभिभावकों के पास एंड्रॉयड फोन नही है उन्हें वर्कशीट उपलब्ध करवा कर शिक्षण कार्य को करवाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं निगम स्कूलों में सुविधाओं में लगातार व्रद्धि हो रही है भवन तो निगम स्कूलों के पहले से ही सुद्रढ़ है अब स्मार्ट क्लास, नर्सरी क्लास, इंग्लिश मीडियम क्लास, कैमरा,गॉर्ड रूम, खेल सामग्री, आधुनिक फर्नीचर, इंदौर गेम्स मटीरियल, कंप्यूटर एजुकेशन,किचन गार्डन,हर्बल नर्सरी, जिम आदि की व्यवस्था ज्यादातर स्कूलों में हो गई और यह कार्य निरन्तर जारी है इसके परिणाम स्वरूप निगम स्कूलों में पब्लिक स्कूल से काफी संख्या में दाखिला लिया है उपरोक्त कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल शिखा जैन, जसवंत रावत,रामशीष तिवारी,प्रकाश नैनवाल,भोलाराम सविता,सुनीता राघव, अशोक राघव, प्रेमवीर, विपिन शर्मा, तरुण मित्तल,नरेंद्र कुमार,कविता शर्मा जी,सविता चैधरी, राजकुमार शर्मा, हेमन्त राठौर, उपस्थिति रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here