प्राधिकरण एवं व्यापारियों की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-18 में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में सेक्टर-18 में संचालित की जा रही क्रेन व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था एवं प्राधिकरण द्वारा निर्मित क्योस्क सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में व्यापारियों का नेतृत्व व्यापारी नेता सुनील गुप्ता ने किया। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष नोएडा राजीव गोयल, अमित अग्रवाल उपाध्यक्ष( व्यापार मंडल नोएडा) तथा प्राधिकरण की तरफ से वरिष्ठ परियोजना अभियंता राहुल शर्मा व जूनियर इंजीनियर श्री यादव उपस्थित रहे। बैठक में सेक्टर-18 में संचालित की जा रही क्रेन व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था एवं प्राधिकरण द्वारा निर्मित क्योस्क के ऊपर चर्चा हुई। सुनील गुप्ता ने प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष क्रेन एवं सड़कों पर संचालित गुंडा व्यवस्था पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई तथा उन्होंने मांग की कि इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के समक्ष कई प्रमाण एवं साक्ष्य उपलब्ध कराए। समस्या सुनने के बाद प्राधिकरण अधिकारी राहुल शर्मा ने कहा यह व्यवस्था सेक्टर-18 में यातायात को सुचारू रूप से करने के लिए लागू की गई थी यदि उसको समाप्त कर दिया जाता है तो यातायात की व्यवस्था पुनः अव्यवस्थित हो जाएगी। इस समस्या का समाधान करने के लिए उन्होंने व्यापारियों से सुझाव मांगे। राजीव गोयल ने सुझाव दिया कि सर्वप्रथम मार्केट में जहां-जहां पार्किंग की व्यवस्था है, उन्हें पीली रेखाओं के द्वारा चिन्हित किया जाए। अमित अग्रवाल ने सुझाव दिया कि प्राधिकरण द्वारा निर्मित पार्किंग को दर्शाने के लिए दिशा सूचक मार्केट में जगह-जगह लगाए जाएं। सुनील गुप्ता ने प्रस्ताव किया कि क्रेन व्यवस्था एवं इससे संबंधित सभी गतिविधियों को कुछ समय के लिए निरस्त किया जाए तथा इससे उत्पन्न स्थिति का कुछ समय बाद आकलन किया जाए। इन सुझावों पर प्राधिकरण अधिकारी राहुल शर्मा ने कहा कि इन सुझावों से सहमत हैं और उनके अधिकार क्षेत्र में आते हैं उन सुझावों पर तुरंत अमल किया जाएगा और बाकी के सुझावों पर प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अनुमति से अमल किया जाएगा। इस मौके पर सीके शर्मा, अमित, ऋषि, कमलेश शाह, नरेश चंद्र सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here