नोएडा, नगर संवाददाता: भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर के पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार धीमान ने भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने प्रवीण कुमार धीमान को पार्टी में विधिवत शामिल कराया। उन्होंने कहा कि प्रवीण कुमार के आने से आम आदमी पार्टी जिले में और मजबूत होगी। इस मौके पर प्रवीण कुमार धीमान ने कहा कि उन्होंने दिल्ली सरकार के विकास मॉडल पर प्रभावित होकर आप की सदस्यता ग्रहण की है।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की 28 फरवरी को मेरठ में होने वाली महापंचायत में गौतमबुद्व नगर जिले की तीनों विधानसभा नोएडा ,दादरी एवं जेवर से भारी संख्या में कार्यकर्ता मेरठ पहुचेंगे।