नोएडा, नगर संवाददाता: फेज-2 पुलिस ने बुधवार रात को मदरसन कंपनी के पास डकैती डालने की फिराक में घूम रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से तीन तमंचे सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान हरियाणा के गुरुग्राम के गांव झाडसा निवासी राजेंद्र, औरेया के गांव सुल्तानपुर निवासी सतेंद्र, रजनीश और संदीप के रूप में हुई है।पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।