अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

नोएडा, नगर संवाददाता: बॉटनिकल गार्डन के पास से बुधवार रात को एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम और सेक्टर-39 पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस की दोनों टीमें रात करीब आठ बजे क्षेत्र में गश्त कर रही थीं। इसी बीच सूचना मिली कि अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने बॉटनिकल गार्डन के पास से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी दानिश, हापुड़ निवासी अभिषेक, गुरुग्राम निवासी रवि रंजन, दिल्ली निवासी विक्रम और बुलंदशहर निवासी दीपक के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की चार बाइक व एक स्कूटी बरामद की। आरोपी दिल्ली में भी कई बार गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली, यूपी सहित अन्य प्रदेशों से वाहन चोरी करते हैं। इसके बाद चोरी के वाहनों को मेरठ के सोतीगंज में बेच देते हैं। मेरठ में आरोपी जावेद चोरी के वाहन खरीदता है। आरोपी जावेद सहित विजय कुमार और पहलवान अभी फरार हैं। इनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here