ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को गणित किट के सहारे इस विषय का ज्ञान कराया जाएगा। जनपद के प्राथमिक विद्यालयों को गणित किट उपलब्ध कराई जाएगी। इस किट के सहारे शिक्षक मुख्य रूप से कक्षा एक और दो के बच्चों को गणित की बारीकियां समझाएंगे।
हालांकि, गणित किट का उपयोग कैसे किया जाना है। इस संबंध में शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह गणित किट एनसीईआरटी के विशेषज्ञों ने छोटे बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार की है। बेसिक स्कूलों में शिक्षा का स्तर उठाने के लिए प्रदेश सरकार नई-नई योजनाएं संचालित कर रही है। अब बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक और दो के छात्र-छात्राओं को गणित विषय में दक्ष बनाने के लिए एक किट उपलब्ध कराएगा।
गणित किट में छोटे-छोटे ऐसे उपकरण मौजूद होंगे, जिनसे बच्चे खेल खेल में ही गणित विषय की जानकारी हासिल कर लेंगे। बहुत ही जल्दी एनसीईआरटी प्राथमिक विद्यालयों में यह गणित किट उपलब्ध करा देगा। बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों को भी गणित किट के लिए एक दिन का प्रशिक्षण देगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि एनसीईआरटी द्वारा शिक्षकों को गणित विषय की सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक किट खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर उपलब्ध कराई जा रही है। यह गणित किट उपलब्ध होने के बाद शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा।