कोसीकलां, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: नगर निवासी एक युवक एंव हिन्दू महासभा के नगर अघ्यक्ष का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। युवक ने अध्यक्ष से अभ्रदता कर दी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। नगर के हॉइवे किनारे स्थित नत्थी कॉलौनी निवासी युवक हरिओम का अपने परिजनो से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था, इसी दौरान पास ही रहने वाले हिन्दू महासभा के नगर अध्यक्ष ने मौके पर पहुच युवक को समझाने का प्रयास किया। इस बात को लेकर युवक उससे विवाद पर उतारू हो गया और अभद्रता करने लगा औैर उसके चेहरे पर अपने दात गढा दिये। सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।