गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, देश की खेल सिटी के रूप में उभरेगा अहमदाबाद

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि अहमदाबाद को देश की खेल सिटी के रूप में जाना जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के बाद शाह ने यह बात कही। मोटेरा स्टेडियम का नाम अब देश के प्रधानमंत्री के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया है। गृहमंत्री ने कहा कि यहां सभी खेलों के लिए विश्व स्तरीय सुविधायें तैयार हो रही है। शाह ने कहा, ‘इस तरह केी खेल सुविधाएं एक ही शहर में इस समय कहीं नहीं है। अहमदाबाद को मोदीजी ने देश की ‘हेरिटेज सिटी’ बनाया और अब यह देश की खेल सिटी बनने को तैयार है। अहमदाबाद भारत की खेल सिटी के रूप में जाना जाएगा। शाह ने कहा कि खेल परिसर में ओलंपिक खेलों के लिए स्टेडियम होंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता के कारण ही यह संभव हो सका। गृहमंत्री शाह के मुताबिक नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के अलावा सरदार वल्लभ भाई पटेल खेल परिसर और नारनपुरा में एक खेल परिसर बन रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में कहा कि मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के साथ नारनपुरा में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये तीनों स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी करने के लिए सुसज्जित होंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद अहमदाबाद को भारत के ‘खेल शहर’ के रूप में जाना जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि हमने यहां इस तरह की सुविधा कर दी है कि 6 महीने में ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों का आयोजन कर सकता है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद को अब खेलों के शहर(ैचवतजे ब्पजल) के रूप में जाना जाएगा। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम रहते हुए ये सपना देखा था, जो अब पूरा है। उन्होंने कहा कि नए स्टेडियम को दुनिया के सबसे बड़े और सबसे अत्याधुनिक स्टेडियम के तौर पर बनाया गया है। शाह बोले कि मैं नरेंद्र मोदी के साथ लंबे समय से काम कर रहा हूं। वे हमेशा से युवाओं को खेल के प्रोत्साहित करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के तहत उन्होंने अपने इस विजन को गांव-गांव तक पहुंचाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here