नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली सरकार ने अगले महीने से राशन की घर तक आपूर्ति की अपनी प्रमुख योजना अधिसूचित कर दी है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने गणतंत्र दिवस संबोधन में यह योजना शुरू करने की अपनी सरकार की योजना की घोषणा की थी। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 की लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) के तहत ‘मुख् यमंत्री घर घर राशन योजना’ (एमएमजीजीआरवाई) 20 फरवरी को सरकार द्वारा अधिसूचित की गई थी। एमएमजीजीआरवाई में लाभार्थियों को पैक किया हुआ गेहूं का आटा और चावल का वितरण शामिल है। अधिसूचित योजना के अनुसार, लाभार्थियों को सब्सिडी वाले खाद्यान्न की लागत के साथ प्रसंस्करण (रूपांतरण) शुल्क का भुगतान करना होगा। योजना अधिसूचना में कहा गया, ‘‘एफसीआई गोदामों से अनाज उठाना, मिलिंग, पैकेजिंग से लेकर पैक चीजों की आपूर्ति लाभार्थियों को करने तक का पूरा काम सीसीटीवी निगरानी में किया जाएगा। सामान को जीपीएस युक्त वाहनों में ले जाया जाएगा।’’ दिल्ली में लगभग 17 लाख पीडीएस लाभार्थी हैं।