आंख फोड़ने के मामले में एक साल बाद मामला दर्ज हुआ

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: सवारी बैठाने के विवाद में ऑटो चालक की आंख फोड़ दी गई थी। पीड़ित का अब भी उपचार चल रहा है। इस मामले में एक साल बाद अदालत के आदेश पर बीटा दो कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्रेटर नोएडा के लडपुरा गांव का रहने वाला जितेंद्र ऑटो चलाता था। करीब एक साल पहले यथार्थ अस्पताल के सामने वह सवारी को लेकर जा रहा था तभी सेलक, राजू और अजय उसके पास आए। तीनों ने पीड़ित जितेंद्र को जाति सूचक शब्द कहे और सवारी बैठाने का विरोध किया। पीड़ित ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट में जितेंद्र की एक आंख फोड़ दी गई। इससे उसकी आंख की रोशनी चली गई। अभी भी उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अब एक साल बाद अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी सेलक, राजू व अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद करवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here