बैंक प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: जिला न्यायालय ने सूरजपुर कोतवाली पुलिस को बैंक प्रबंधक समेत दो लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। एक महिला ने अदालत में याचिका दायर कर बैंक प्रबंधक और एक व्यक्ति पर उसके नाम पर फर्जी तरीके से होम लोन लेने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसने अपने बेटे की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन के लिए आवेदन किया तो घटना के बारे में पता चला।

सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सेक्टर डेल्टा-1 में रहने वाली महिला वंदना राघव ने अदालत को बताया कि एक व्यक्ति ने शहर के सेक्टर अल्फा-1 स्थित प्राइवेट लिमिटेड बैंक से मिलीभगत कर उसके नाम से 16 लाख रुपये होम लोन ले लिया। महिला को इसकी भनक नहीं लगी। आरोपी ने उसके फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोन पास करवाया। आरोप है कि बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से यह सब हुआ। महिला को इस बात की जानकारी तब हुई जब उसने अपने बेटे की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन के लिए आवेदन किया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बैंक द्वारा किए गए इस कृत्य से उसके बेटे का भविष्य अधर में लटक रहा है। अदालत ने महिला की याचिका पर सुनवाई कर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश की कापी मिलने पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here