अलीगढ़, नगर संवाददाता: राष्ट्रीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कोहिनूर मंच पर बॉलीवुड नाइट डिवाइन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महा निरीक्षक पीयूष मोर्डिया, मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा, एडीएम सिटी राकेश मालपाणी, एडीएम वित्त विधान जयसवाल ने किया। इस मौके पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। कोहिनूर मंच पर डीवाईन ने कई मशहूर गीतों की प्रस्तुति दी। जैसे शेर आया शेर, आजादी, तेरे यार दा कोई कोम्पटीशन नहीं, बोम्बे टू पंजाब, चल बोम्बे, कोहिनूर, वियीब है, वल्लाह ही वल्लाह है, डिस्को रैप ऐसे कई गीतों की प्रस्तुति दी। जिन पर दर्शको ने खूब आनन्द लिया।