गुलाब सिंह महाविद्यालय मे नई शिक्षा नीति पर संगोष्ठी का आयोजन

चान्दपुर, नगर संवाददाता: गुलाब सिंह हिंदू स्नात्कोत्तर महाविद्यालय चांदपुर स्याऊ मे शिक्षाशास्त्र एवं इतिहास विभाग की ओर से भारतीय शिक्षा के इतिहास मे वर्तमान नई शिक्षा नीति 2020 का मूल्यांकन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सोमवार के दिन महाविद्यालय परिसर मे आयोजित संगेाष्टी मे अतिया परवीन, हुमा परवीन, खतीजा फात्मा, प्रियंका गिरी, मुस्कान शर्मा, कचंन ,अीना, शाफिया, फलक नाज, सानिया एवं स्वेता सिंह ने प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों ने भारतीय शिक्षा के इतिहास मे वर्तमान नई शिक्षा नीति 2020 के मूल्यांकन विषय पर अपने अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही अनेक ज्ञानवर्धक जानकारी अपने लेख के माध्यम से छात्र छात्राओ के समक्ष प्रस्तुत किये। इस अवसर पर छात्राओ को अपने सम्बोधन मे प्राचार्या डा. साधना ने कहा कि नई शिक्षा नीति छात्र-छात्राओ के लिये विकास का मार्ग प्रशस्त करने मे सहायक होगी। संगोष्ठी का संयोजन एवं संचालन शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रवक्ता डा. सज्जाद अली जैदी ने किया। जबकि संगोष्ठी का के निर्णायक मंडल मे डा. अनिल वर्मा, डा. पी.के तालान, डा. मौहम्मद साजिद अंसारी, आदि ने निर्वहन किया। इस संगोष्ठी मे डा. दिनेश सिंह, डा. अशोक कुमार, डा. एमपी सिंह, डा. अखिलेश, मौहम्मद आरिफ, डा. जैनुल आबादीन ज्ञानेन्द्र सिंह, डा. उदिता राजपूत, डा. जैबा नाज डा. केसर कमल शर्मा, डा. मीनाक्षी चैहान, डा. उदिता राजपूत, डा. साजिद अंसारी सहित राजेश श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या डा साधना ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलिनत एवं पुष्पार्चन कर किया। प्राचार्या डा. साधना ने प्रतियोगिता मे विजयी प्रतिभागियो को पुरूस्कृत कर अपना आर्शीवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here