नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय पटपड़गंज के सभागार में जनस्वास्थ्य विभाग के मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के संबंध में एक प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्वी निगम के उप-महापौर हरिप्रकाश बहादुर, स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
उप-महापौर ने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए बेहद समर्पण के साथ काम कर रहे हैं।