ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ स्वच्छता जागरूकता के लिए कार्य कर रही संस्था फीडबैक फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ग्रेनो ग्राम स्वच्छता अभियान चला रही है। संस्था द्वारा तीसरे चरण में 10 गांव में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। इसमें ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी, देवला, सूरजपुर, सादुल्लापुर, मिलक लच्छी, रोजा जलालपुर, गुलिस्तानपुर आदि गांव में कार्यक्रम संचालित किए गए। इस कार्यक्रम का मकसद गांव में खुले में शौच जाने वाले लोगों को रोकना है।