नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में शुक्रवार दोपहर गर्भवती महिला की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिसके कारण महिला की मौत हो गई। बाद में काफी समझाने पर परिजन शव लेकर गए। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को भेज दी है।
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोरखा निवासी मोनिका (28 वर्ष) को सुबह डिलीवरी के लिए बिरसख स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे, जहां हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन 108 नंबर एंबुलेंस में ऑक्सीजन पर मरीज को दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां 15 मिनट इलाज करने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोनिका के पति विनोद का आरोप था कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन दे दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।
अस्पताल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निरुपमा सिंह ने कहा कि परिजनों का आरोप निराधार है। मरीज साढ़े आठ महीने की गर्भवती थी। मरीज का ब्लड प्रेशर काफी अधिक था। इस कारण उसे दौरे पड़ रहे थे। मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली हायर सेंटर रेफर किया गया था, लेकिन परिजन उसे लेकर नहीं गए। मरीज को बचाने की पूरी कोशिश की गई थी। वहीं, अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल ने कहा कि मरीज के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई। परिजनों को समझाया गया और मामले की सूचना पुलिस को भेज दी गई थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया था।