टीके के बाद दो स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

नोएडा, नगर संवाददाता: कोविड टीकाकरण के बाद दो कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। दोनों कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई थी। स्वास्थ्यकर्मियों का इलाज चल रहा है।

सेक्टर 39 स्थित स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में तैनात स्वास्थ्यकर्मी संतोष कुमार और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के प्रभारी पारस गुप्ता ने पांच फरवरी को सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया था। इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। बुधवार को कोरोना की एंटीजन जांच में दोनों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। दोनों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने कहा कि कोरोना की पहली खुराक कर्मचारियों को लगी थी। दूसरी खुराक लगनी बाकी है। दूसरी खुराक के बाद शरीर में एंटीबाडी बनती हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका बिल्कुल सुरक्षित है। वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि पहली खुराक लगने के बाद भी लापरवाही न बरतें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here