नोएडा, नगर संवाददाता: जिले के 55 चालक एक महीने तक वाहन नहीं चला सकेंगे। परिवहन विभाग ने यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण इन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। अधिकतर डीएल तेज रफ्तार में वाहन चलाने के कारण निलंबित किए गए हैं।
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 55 में से ज्यादातर डीएल बीते तीन महीने में निलंबित किए गए हैं। इनमें निर्धारित से तेज गति में वाहन चलाने के अलावा लाल बत्ती के उल्लंघन और मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाना शामिल है।
एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि तेज गति में वाहन चलाने, गलत दिशा और नशे में वाहन चलाने, मोबाइल फोन पर बात करते हुए व लाल बत्ती के उल्लंघन के कारण ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जाते हैं। इस प्रक्रिया के तहत चालक का डीएल परिवहन विभाग में जमा करा लिया जाता है। दो बार डीएल निलंबित होने के बाद तीसरी बार यातायात नियम के उल्लंघन पर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने का नियम है। इसके बाद चालक से वाहन चलाने का अधिकार छिन जाता है। हालांकि अभी तक किसी भी चालक का डीएल निरस्त नहीं किया गया है।
परिवहन विभाग हर माह यातायात नियम के उल्लंघन पर बड़ी संख्या में चालान करता है लेकिन उसकी तुलना में डीएल काफी कम निलंबित होते हैं। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तेज गति में वाहन चलाने वाले चालकों को मौके पर पकड़ना संभव नहीं होता है। चालक ऑनलाइन चालान तो जमा कर देते हैं लेकिन डीएल विभाग में जमा करने नहीं पहुंचते हैं। बिना जमा किए डीएल का निलंबन संभव नहीं है।