मंगोलपुरी में उमड़ा जन-सैलाब, नम आंखों से दी गई रिंकू शर्मा को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: मंगोलपुरी में रविवार को हजारों की संख्या में लोगों ने रिंकू शर्मा को उनके निवास स्थान पर जाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों का जन-सैलाब उमड़ पड़ा था। यहां पहुंचे लोगों ने रिंकू शर्मा की मौत पर गहरा दुख जताया और उनके हत्यारों को जल्द और सख्त सजा देने की मांग की।

मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल के समीप मुख्य सड़क पर श्रद्धांजलि आयोजित की गई थी। जिसमें दिल्ली के अलावा दूसरी जगहों से भी लोग शामिल होने पहुंचे थे। यहां पर भीड़ इतनी थी कि लगभग 500 मीटर तक सड़क पर पैर रखने की जगह कम पड़ रही थी। लोगों ने रिंकू हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं, रिंकू को इंसाफ दो, कट्टर जिहादियों को सजा दो और गर्व से कहो हम हिंदू हैं, हिंदुस्तान हमारा है जैसे नारे लगाए।

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार और दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना भी मौजूद थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में साधु-संत भी इस श्रद्धांजलि सभा में मौजूद थे। सबने मंच पर लगी रिंकू शर्मा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया।

आलोक कुमार ने कहा कि जिस प्रकार एक प्रखर हिंदू और राम भक्त की हत्या कर दी गई, इससे पता चलता है कि लोगों के हौसले कितने बुलंद हैं। यहां पर उमड़ा जन-सैलाव इस बात की पुष्टि करता है कि रिंकू की मौत से लोगों में किस तरह का आक्रोश है। ऐसे में कातिलों को जितना जल्दी हो सके कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये। वर्ना जन आक्रोश विकराल रूप धारण कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here