नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली नगर निगम शाहदरा दक्षिण जोन का 13 मंजिला नया भवन इस साल के दिसंबर तक बन कर तैयार हो जाएगा। अभियांत्रिक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कार्य की प्रगति तेजी पर है, भवन के ढाचे का निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। संभवत अप्रैल माह से भवन की फिनिशिंग का कार्य होना है। दक्षिण जोन के उपायुक्त ए नेडूचेरियन का कहना है कि अगले वर्ष 2022 में सभी विभागों स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली नगर निगम शाहदरा दक्षिण जोन के नये भवन के निर्माण का कार्य तीन अक्तूबर 2017 को शुरू हुआ था। नये भवन में दो बेसमेंट तथा 11 मंजिल पर ऑफिस बनाए जा रहे हैं। दो बेसमेंट के अलावा इस नये भवन में पार्किंग भी रहेगी, जिसमें करीब 200 से अधिक वाहनों को खड़ा किया सकेगा। हालांकि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय सीमा 12 अक्तूबर 2019 रखी गई थी। इस संबंध में अभियांत्रिक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले भूखंड में खड़े पेड़ों को काटने की अनुमति वन विभाग से लेने में लगभग एक साल का समय लगा था। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद दीपावली के नजदीक एनजीटी के आदेश पर प्रदूषण को लेकर निर्माण कार्य बंद करना पड़ा।
बताया गया कि इसके बाद 24 मार्च 2020 से लॉकडाउन हो गया और निर्माण कार्य फिर से बंद करना पड़ा। जब लॉकडान खुला तो निर्माण कार्य में तेज गति शुरू हो सकी। अभियांत्रिक विभाग के अधिकारियों का कहना है दूसरे चरण का निर्माण कार्य चल रहा है जो कि 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसको दिसंबर 2021 के अंत तक पूरा कर दिया जाएगा। बताया गया कि नये भवन की इमारत के निर्माण पर 115 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।