मोदीनगर, नगर संवाददाता: भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव में बुधवार सुबह कॉलेज जा रही 11वीं की छात्रा के साथ युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थानाक्षेत्र के गांव में व्यक्ति परिवार सहित रहता है। उनकी 16 वर्षीय पुत्री 11वीं की छात्रा है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह छात्रा साइिकल से कॉलेज के लिए निकली। जब वह बीच रास्ते में पहुंची तो बाइक सवार युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं युवक ने युवती का दुपट्टा भी खीच लिया। जिस कारण छात्रा घायल भी हो गई। चीख पुकार सुन आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी फरार हो गया।
इसके बाद पीड़ित कॉलेज ना जाकर वापस आ गई और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद छात्रा परिजनों के साथ भोजपुर थाने पहुंची और तहरीर दी। थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।