नौकरी दिलाने, ऑनलाइन खरीदारी के नाम पर लोगों को धोखा देने वाला व्यक्ति पकड़ा गया

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: नई दिल्ली में लोगों को एयरलाइन कंपनी में नौकरी दिलाने और ऑनलाइन खरीदारी पर उपहार देने का वादा कर ठगी करने वाले 21 वर्षीय एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोविंदपुरी निवासी दिल्ली के मालवीय नगर स्थित फर्जी कॉल सेंटर में सुपरवाइजर का काम करता था। पुलिस ने कहा कि फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले मुख्य आरोपी हर्ष और विनोद अभी भी फरार हैं। बुधवार को पुलिस को दक्षिणी दिल्ली में कॉल सेंटर के बारे में सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, ‘‘कॉल सेंटर के सुपरवाइजर के रूप में काम कर रहे प्रसाद और एग्जिक्यूटिव के रूप में काम करने वाली 16 अन्य महिलाओं को एयरलाइंस में नौकरी और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बंपर उपहार का वादा करके लोगों को लुभाने के लिए केंद्र में काम करते हुए पाया गया।” डीसीपी ने कहा कि कॉल सेंटर जनवरी के दूसरे सप्ताह से हर्ष और विनोद द्वारा चलाया जा रहा था। ठाकुर ने कहा कि घर के मालिक कक्कड़ ने बताया कि दोनों ने पिछले साल दिसंबर में उनसे संपर्क किया और उनसे एक कोचिंग सेंटर चलाने के लिए किराए पर इमारत का बेसमेंट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया । शुरुआत में हर्ष और विनोद ने सेल्स एग्जिक्युटिव्स के लिए एक ऐप के जरिए जॉब के लिए विज्ञापन दिए थे। पुलिस ने कहा, जब प्रसाद ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने उन्हें फर्जी कॉल सेंटर में सुपरवाइजर की नौकरी का ऑफर दिया । पुलिस ने बताया कि आरोपी अब तक करीब 70-80 लोगों को ठग चुके हैं। पुलिस ने बताया कि मौके से तीन डेस्कटॉप, दो लैपटॉप, नौ मोबाइल फोन, तीन वॉकी टॉकी बरामद किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here