मोदीनगर, नगर संवाददाता: गांव रोरी से बुधवार सुबह लापता हुए किसान का शव गुरुवार दोपहर गांव में ही एक ट्यूबवेल में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, बाद में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से ही गांव में किसान की हत्या कर उसे ट्यूबवेल में फेंक देने की चर्चा जोरों पर है, लेकिन अभी स्वजन की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। घटना के बाद से ही घर में कोहराम मचा है।
कादराबाद क्षेत्र के रोरी गांव निवासी रोहित कुमार किसान थे। वे बुधवार सुबह खेत पर जाने के लिए घर से निकले, लेकिन शाम तक भी घर नहीं लौटे। इस बीच उन्हें दोपहर के समय गांव में ही देखा गया, लेकिन रात तक भी वे घर नहीं लौटे। जिसके चलते गुरुवार सुबह से ही स्वजन रोहित की तलाश में निकल गए। अपने खेत में जाकर भी स्वजन ने देखा, लेकिन रोहित का सुराग नहीं लगा। इस बीच थोड़ी ही दूरी पर दूसरे खेतों में बने ट्यूबवेल पर भी स्वजन गए। वहां देखा तो टयूबवेल में रोहित का शव पड़ा था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां छानबीन कर साक्ष्य जुटाए। बाद में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रोहित के चचेरे भाई कपिल ने बताया कि रोहित की गांव में किसी से दुश्मनी नहीं थी। लेकिन, बुधवार को रोहित किसी बाहर की पार्टी से मिलने की बात कर रहा था। इसीलिए वह बुधवार को घर से जल्दी निकल गया था। हालांकि, अभी पुलिस को इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। इस बार में एसएचओ मोदीनगर जयकरण सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। जल्दबाजी में कुछ भी कहना सही नहीं होगा।