नोएडा, नगर संवाददाता: चोर ने पीजी में रहने वाले रुममेट को बाथरूम में बंद कर उसका लैपटॉप, मोबाइल और डेबिट कार्ड चोरी कर फरार हो गया। आरोपी कुछ दिन पहले ही पीजी में रहने आया था। इसको लेकर पीड़ित ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है।
एक युवक ने ट्वीट किया कि वह खोड़ा कॉलोनी में एक पीजी में रहता है। उसने बताया कि करीब पांच दिन पहले एक युवक पीजी में रहने आया था। पीजी संचालक ने उसे पीड़ित का रूममेट बना लिया। पीड़ित सोमवार को नहाने के लिए बाथरुम में चला गया। उसका सामान कमरे के अंदर ही रखा था। इस दौरान आरोपी युवक भी कमरे के अंदर ही था। उसने बाहर से बाथरुम को लॉक कर दिया औरकमरे से पीड़ित का लैपटॉप, मोबाइल और डेबिट कार्ड चोरी कर फरार हो गया।
पीड़ित ने शोर मचाया तो पीजी के अन्य बच्चों ने बाथरुम का दरवाजा खोला। इसके बाद पीड़ित ने सारे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। फिर पीड़ित ने सोशल मीडिया पर शिकायत की। पुलिस ने संबंधित थाने में शिकायत करने के लिए निवेदन किया है।