नोएडा, नगर संवाददाता: नोएडा प्राधिकरण के सामान्य प्रशासन की ओर से किराए पर आवंटित संपत्ति के बकायेदारों पर सात करोड़ 75 लाख 44 हजार रुपये बकाया है। यह बकाया ब्याज सहित है। ऐसे में इन डिफाल्टर बकायेदारों के लिए लाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना बुधवार से शुरू हो जाएगी। यह योजना 31 मार्च 2021 तक रहेगी।
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश ने बताया कि सामान्य प्रशासन की ओर से पेट्रोल पंप वालों पर तीन करोड़ 12 लाख 14 हजार, बैंकर्स पर दो करोड़ 40 लाख 28 हजार, गैस गोडाउन वालों पर एक करोड़ चार लाख दो हजार और प्लेटफॉर्म संचालकों पर एक करोड़ 19 लाख रुपये बकाया हैं।
उन्होंने बताया कि किराए पर लेकर इन संपत्तियों के मालिक काफी समय से बकाए का भुगतान नहीं कर रहे हैं। ऐसे में इन बकायेदारों की सहूलियत के लिए एकमुश्त समाधान योजना बुधवार से शुरू की जा रही है। इसके तहत बकाया जमा करने पर चक्रवृद्धि ब्याज में छूट मिलेगी।
ओएसडी ने बताया कि यह योजना सरकारी व निजी दोनों परिसंपत्तियों पर लागू होगी। वे आवंटी भी हिस्सा ले सकते हैं जिनका मामला कोर्ट में चल रहा है। ऐसे मामलों में आवंटी को योजना में आवेदन करने से पहले कोर्ट से केस वापस लेना होगा। इसके लिए आवंटी को एक शपथ पत्र भी नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में जमा करना होगा।