विश्व हिन्दी दिवस पर कवि सम्मेलन आयोजित

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली के गंगा विहार स्थित प्रतिष्ठा युवा संगठन के तत्वाधान में विश्व हिन्दी दिवस के तहत राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन वेबिनार के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का संचालन व अध्यक्षता प्रतिष्ठा युवा संगठन के मोहित कुमार भारतीय द्वारा की गई इस वेबिनार में कई राज्यों के युवाओं ने सहभागिता की। उन्होंने वेबिनार में उपस्थित अन्य राज्यों के युवा कवियों व वक्ताओं का परिचय कराया जिसमें राजस्थान के यस व्यास, छत्तीसगढ़ की शालिनीं गुप्ता, रुचि शर्मा महाराष्ट्र के अमर राजेंद्र चिखले, गुजरात की वन्दना पटेल, जिनल चैधरी, दिल्ली की नित्या मिश्रा आदि शामिल रहे। सभी ने अपने विचार कविता के माध्यम रखें, यस ने कुछ पंक्ति जैसे हिंदी ही हमारे देश की शान है,हिंदी ही हमारे देश का मान है,जिस देश में हिंदी का जिक्र हो,उस सरजमीन का नाम हिंदुस्तान है रखी, वहीं मोहित भारतीय ने बताया कि हर साल 10 जनवरी को दुनियाभर में विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारतियों के लिए बेहद खास होता है। इसे सबसे पहले 10 जनवरी, 2006 ई को मनाया गया था, जब देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस मनाने की घोषणा की। उस समय से हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य मकसद हिंदी को अंतरराष्ट्रीय भाषा का दर्जा दिलाना और प्रचार प्रसार करना है साथ ही हिंदी को जन-जन तक पहुंचाना है,हमारे दिवगंत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण दिया था। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है। वहीं राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर से 28 सितंबर तक पखवाड़े के रूप में मनाते हैं हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए कई साहित्यकारों ने कड़ी मेहनत की उनके संघर्ष और मेहनत की वजह से हिंदी राष्ट्रभाषा बन सकी। हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने में काका कालेलकर, मैथिलीशरण गुप्त, हजारीप्रसाद द्विवेदी, सेठ गोविन्ददास की भी अहम भूमिका रही है। वेबिनार में यस व्यास में अपनी कई रचनाओं को काव्य के माध्यम से सभी को सुनाया व सभी का मन मोह लिया । वेबिनार में युग सृजन देश के युवाओं की आवाज, दर्शिता गुप्ता, सुमन अजय, जागृति मालवीय आदि अन्य युवा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here