टीकाकरण का दूसरा पूर्वाभ्यास आज, तैयारियां पूरी

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: देश में 16 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए टीका लगाने का अभियान चलेगा। अभियान को शुरू करने से पहले अस्पतालों में पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। आज जिले के छह अस्पतालों में से राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) व शारदा अस्पताल में दूसरा पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इससे पहले पांच जनवरी को पूर्वाभ्यास किया गया था। दोनों अस्पतालों में तैयारी पूरी हो चुकी हैं। जिम्स में तीन बूथ पर 50 स्वास्थ्यकर्मियों पर टीकाकरण की प्रक्रिया का अभ्यास किया जाएगा। डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम का चयन हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में ये पूर्वाभ्यास चलेगा।

जिम्स के निदेशक डॉ. ब्रिगेडियर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पहले पूर्वाभ्यास में दो बूथ बनाए गए थे। इस बार तीन बूथ बनाए जाएंगे। यहां दो वार्ड में 15-15 बेड रखे जाएंगे। हर वार्ड में एक डॉक्टर, दो नर्सिंग स्टाफ व सहयोगी स्टाफ की तैनाती होगी। वैक्सीन लगाने के लिए एक वैक्सिनेटर व एक अतिरिक्त वैक्सिनेटर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैनात रहेंगे। दो आपातकालीन बेड भी लगाए जाएंगे। वैक्सीन लगने वालों के लिए सत्यापन व पंजीयन के लिए अलग कमरा होगा। वैक्सीन लगने के बाद आधे घंटे के लिए निगरानी रखी जाएगी, जिसके लिए अलग कमरा होगा। पूर्वाभ्यास सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा। उधर शारदा अस्पताल के प्रबंधन ने बताया कि दो बूथों पर अभ्यास होगा। यहां चार टीम की निगरानी में करीब 100 स्वास्थ्य कर्मियों पर टीका लगाने की प्रक्रिया का अभ्यास होगा। टीम में डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ व मेडिकल के विद्यार्थी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here