लोनी, नगर संवाददाता: प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर रविवार को चिरोड़ी गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर चिकित्सकों ने बच्चों को दवाई पिलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान तक मेले का लाभ पहुंचाया जाएगा।
चिरोड़ी गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बताया कि स्वस्थ भारत-समृद्ध भारत के तहत मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य योजना को भी शुरू किया। योजना प्रदेश के सभी प्राथमिक केंद्र पर एक साथ शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मनुष्य से स्वस्थ समाज की संरचना होती है और स्वस्थ समाज ही स्वस्थ भारत-समृद्ध भारत के निर्माण को गति देगा। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. राजेश तेवतिया ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं को रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि आरोग्य स्वास्थ्य मेले के तहत क्षेत्र के चिरोडी, फरूखनगर, मंडोला और पसौंडा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रत्येक रविवार को 10 से 2 बजे तक ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों का उपचार कर दवाई पिलाई जाएगी। इस दौरान मेले में ओपीडी सेवाएं भी संचालित की जाएगी। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी दी गई। वहीं दूसरी ओर विधायक ने भारत सिटी सोसायटी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में सोसायटी के लोगों की नेत्र जांच समेत अन्य परीक्षण निशुल्क किये गए। इस अवसर पर भारत सिटी सोसाइटी आरडब्ल्यू के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।