मुरादनगर, नगर संवाददाता: थाना क्षेत्र की महाजनान कालोनी में देर रात कुछ चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर पांच लाख से अधिक कीमत के गहने व नकदी चुरा ली। पीड़ित गृहस्वामी ने इस संबंध में शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर की महाजनान कालोनी में विक्रांत त्यागी अपने परिवार के साथ रहते हैं। विक्रांत के परिवार में उनकी पत्नी व बच्चे हैं। बृहस्पतिवार दोपहर को विक्रांत अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गढ़ बिहूनी स्थित अपनी ससुराल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। देर रात कुछ चोर उनके घर का ताला तोड़कर अंदर घुस आए और अलमारी में रखी 75 हजार की नकदी व सोने चांदी व हीरे के पांच लाख से अधिक कीमत के गहने चुराकर ले गए। शुक्रवार सुबह घर लौटने पर विक्रांत को चोरी के बारे में पता चला। पीड़ित ने चोरी के बारे में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि जांच कर जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।