कैंपस व पुस्तकालय को चरणबद्ध रुप से खोला जाए: डूसू

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: कोरोना महामारी के कारण मार्च से ही कॉलेज बंद हैं। ऑफलाइन मोड में कक्षाओं के बंद होने और ऑनलाइन मोड में पढ़ाई होने के कारण छात्रों के सामने कई परेशानियां आ रही हैं। छात्र पढ़ाई के लिए ना तो प्रयोगशाला और ना ही पुस्तकालय का प्रयोग कर पा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ(डूसू) ने कैंपस व पुस्तकालय को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने की मांग की है। डूसू ने इस संबंध में डीन स्टूडेंट वेलफेयर और सेंट्रल रेफरेंस लाइब्रेरियन को बुधवार को एक ज्ञापन सौंपा है। डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया ने कहा कि विश्वविद्यालय ऑफलाइन मोड में बंद होने के कारण छात्र शिक्षा के लिए जरूरी संसाधन सामग्री तथा प्रयोगशालाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। अब जबकि स्थिति सामान्य होने की ओर बढ़ रही है, ऐसे में आवश्यक है कि विज्ञान की प्रयोगशालाओं तथा पुस्तकालयों को छात्रों के लिए खोल दिया जाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस संबंध में उन्हें प्रशासन की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। डूसू उपाध्यक्ष प्रदीप तंवर ने कहा कि विज्ञान संकाय के परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों को शिक्षा ऑनलाइन मोड में होने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन छात्रों के शोध में दाखिले के लिए प्रयोगशालाओं का प्रयोग करना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में डूसू की मांग है कि डीयू परिसर चरण वार रूप में खोलने पर विचार हो। सभी छात्र पुस्तकालय का प्रयोग नहीं कर सकते, लिहाजा पुस्तकालय की आसान पहुंच के लिए मोबाइल एप भी बनाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here