नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने दो शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है। बदमाश मोबाइल झपटकर नोएडा की एक ई-कामर्स वेबसाइट चलाने वाली कंपनी को बेच देते थे, कंपनी उन मोबाइल को आनलाइन बेच देती थी। आरोपितों की पहचान गाजियाबाद निवासी रौशन चैधरी व अभिनय के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से झपटमारी के पांच मोबाइल व वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। जिला पुलिस उपायुक्त दीपक यादव बताया कि 17 दिसंबर को एक शख्स ने न्यू अशोक नगर थाने में फोन झपटमारी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने बताया था कि वह मयूर विहार से पैदल अपने घर जा रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आए और उनके हाथ से फोन झपट कर भाग गए। बदमाशों को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी एएसआइ अमित कुमार व हेड कांस्टेबल तस्लीम की टीम बनाई। टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो हरियाणा नंबर की एक अपाचे मोटरसाइकिल नजर आई। पुलिस को पता चला गाजियाबाद का गिरोह दिल्ली में आकर झपटमारी की वारदात को अंजाम दे रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने गाजियाबाद से दोनों बदमाशों को दबोच लिया। आरोपितों ने बताया कि दोनों दोस्त हैं और नशा करने के आदी हैं। रौशन की खुद की मोटरसाइकिल है, उसी से दोनों वारदात को अंजाम देते हैं। वह मोबाइल झपटकर नोएडा की ई-कामर्स वेबसाइट चलाने वाली कंपनी को बेच देते थे। यह कंपनी पुराने फोन बेचती और खरीदती है। फोन के बदले में कंपनी उन्हें अच्छा खास पैसा देती है। आरोपितों ने 12 दिसंबर से पहले कंपनी को 13 मोबाइल बेचे थे। रौशन पर तीन और अभिनय पर सात आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
Latest News
शिक्षण संस्थानों में ब्रह्मा कुमारीज रथ से संचालित किया जा रहा है अभियान।
रिपोर्टर संजय पुरीभारत सरकार द्वारा ब्रह्मा कुमारीज को देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान को चलाने के नीतिगत निर्णय लिया गया था। उसी के...
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और...
रिपोर्टर -संजय पुरी जिला-पठानकोटपंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और जिला खेल कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार की अध्यक्षता...
यातायात नियमों के पालन से होगा दुर्घटना से बचावः शैलेश पाण्डेय
अक्षय पात्र फाउण्डेशन के सभी कर्मचारियों ने ली यातायात नियमों के पालन की शपथ
मथुरा/यूपीः इरफान सैफीः अक्षय पात्र फाउण्डेशन वृन्दावन द्वारा यातायात प्रशिक्षण एवं...