नोएडा, नगर संवाददाता: मोरना स्थित नोएडा डिपो की कई रूटों से 20 बसें हटाई जाएंगी। जनवरी में बस को हटाने की तैयारी है। पुरानी होने के कारण इन बस को नीलाम कर दिया जाएगा। डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि 20 बसें पुरानी हो चुकी हैं और नीलामी के मानकों को पूरा कर रही हैं। इन बस को रूट से हटा दिया जाएगा। बस को नीलाम करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इनमें मेरठ, आगरा, गाजियाबाद समेत कई रूट की बसें शामिल हैं। इन बस के स्थान पर आवश्यकतानुसार नई बसें चलाईं जाएंगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि उत्तरांचल सरकार की ओर से हरिद्वार, कोटद्वार और देहरादून के लिए ज्यादा बसें भेजने की अनुमति नहीं मिली है। यदि अनुमति मिलेगी तो इन शहरों के लिए बस की संख्या बढ़ा दी जाएगी। वहीं किसान आंदोलन जारी रहने तक दिल्ली के लिए सिटी बस और वहां से अन्य शहरों के लिए निकलने वाली बस का परिचालन बंद रहेगा।