भारत बायोटेक के शीर्ष अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात की

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: भारत बायोटेक के शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार को हैदराबाद में उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू से मुलाकात की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘ भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के साथ मिलकर एक टीका तैयार किया है। बैठक के दौरान उस स्वदेशी टीके की स्थिति और भारत तथा दूसरे देशों में इसे उपलब्ध कराने की योजना पर बातचीत हुई।’’ बयान में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति ने स्वदेशी विश्वस्तरीय उत्पादों के विकास में सरकारी-निजी भागीदारी के महत्व पर जोर देते हुए आईसीएमआर और भारत बायोटेक के बीच सहयोग की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here