नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-29 स्थित नोएडा शहीद स्मारक पर सोमवार को विजय दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इस बार कार्यक्रम में भारतीय सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी मुख्य अतिथि के रूम में शामिल होंगे। उनके अलावा नौसेना और वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
नोएडा शहीद स्मारक संस्था के कमांडर (रिटायर्ड) एन महाजन ने बताया कि यह समारोह हर साल बांग्लादेश युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है।र्ग्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान सेना ने हार मानकर आत्मसमर्पण किया था और पाकिस्तान के 93 हजार सैनिक कैद कर लिए गए थे। संधि के दौरान बांग्लादेश आजाद घोषित किया गया और कैदियों को रिहा किया गया था। युद्ध के दौरान भारतीय फौज की अनेक वीर गाथाएं हैं। समारोह का उद्देश्य शहीदों के अदम्य साहस और बलिदानों से अवगत कराना है।