बेगमपुर में युवक ने खुद को मारी गोली

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: बेगमपुर इलाके में राजीव नगर निवासी 26 वर्षीय मुकेश कुमार ने रविवार को खुद को गोली मार खुदकुशी करने की कोशिश की। फिलहाल, युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल युवक पर आर्म्स एक्ट एवं आत्महत्या की कोशिश करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार रविवार को मुकेश अपने कमरे में गया। पहले उसने शराब पी और फिर नशे की हालत में खुद को पिस्टल से गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन कमरे के पास पहुंचे। खिड़की से देखने पर मुकेश खून से लथपथ पड़ा दिखा। सूचना पर पहुंची पीसीआर की गाड़ी ने घायल को बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल हालत में युवक ने पुलिस को बताया कि वह जिंदगी से परेशान होकर आत्महत्या करना चाहता है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि मुकेश के परिजन इलाके में रहते हैं। परिवार का किराना का कारोबार है जिसकी देखभाल मुकेश करता है। उसने कुछ समय पहले प्रेम विवाह किया था जिसके बाद से वह राजीव नगर में रह रहा था। फिलहाल घटना के पीछे पुलिस पारिवारिक कलह को कारण मान कर चल रही है। घायल युवक की हालत स्थिर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here